-
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने सिंगल रहना ही चुना। ये एक्ट्रेसेज आज तक कुंवारी हैं। वहीं कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने दो या उससे भी अधिक बार शादी रचाई। कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा मर्दों से दिल लगा लिया। ये एक्ट्रेसेज जब उनकी दूसरी पत्नी बनीं तो लोगों ने खूब ताने मारे। हालांकि दूसरी पत्नी बनकर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं ये एक्ट्रेसेज:
-
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी रचाई थी। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ही उन्हें उनके पति से अलग किया है। सनी देओल ने तो हेमा मालिनी से सालों तक बात ही नहीं की थी। बावजूद इसके हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बन खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
-
जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है। जूही जय की दूसरी पत्नी हैं। जय की पहली पत्नी का निधन हो गया था। जय मेहता देखने में जूही चावला से काफी बड़े लगते हैं। जब जूही जय मेहता की दूसरी पत्नी बनी थीं तो लोगों ने उन्हें पैसों का लालची तक करार दे दिया था।
-
श्रीदेवी ने प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी रचाई थी। श्रीदेवी के लिए बोनी ने अपनी पहली पत्नी मोना को तलाक दे दिया था। लोगों ने श्रीदेवी पर बोनी कपूर का घर तोड़ने के आरोप लगाए। बोनी के बेटे अर्जुन कपूर ने तो उन्हें कभी मां स्वीकारा ही नहीं। बावजूद इसके श्रीदेवी बोनी कपूर की दूसरी पत्नी बनकर काफी खुश रहीं।
-
करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। सैफ की पहली शादी जब अमृता सिंह से हुई थी तब करीना बहुत छोटी थीं और शादी में शामिल भी हुई थीं। दूसरे धर्म में शादी को लेकर करीना कपूर को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि करीना कपूर सैफ की दूसरी पत्नी बनकर खुश हैं और अपनी जिंदगी बिंदास तरीके से जी रही हैं।
शिल्पा शेट्टी ने शादीशुदा राज कुंद्रा से ब्याह रचाया है। राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने आरोप लगाया था कि शिल्पा के लिए ही राज ने उन्हें तलाक दे दिया। हालांकि शिल्पा को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-to-karishma-kapoor-friend-deepika-padukone-know-all-about-bonding-and-relationship-between-these-sasur-bahu-jodi/1758647/">किसी ने बनाया दोस्त तो कोई मानता है पिता, अपने ससुर संग ऐसे हैं इन अभिनेत्रियों के संबंध</a> )
